ये पढ़ें: इन 10 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइकों के साथ अब होगा आपका सफर आसान

2022 Ather 450X Gen 3 की कीमत 

Ather 450X Gen 3 की कीमत 1.57 लाख रूपए से शुरू है और इसी के साथ कंपनी ने Ather 450 Plus भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1.35 लाख रूपए से होती है। ये इनके एक्स-शोरूम दाम है, जिनमें Fame II सब्सिडी भी शामिल हैं। इन कीमतों कर और बढ़ी हुई रेंज के साथ ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर अब भारत में Ola S1 Pro और Bajaj Chetak जैसे स्कूटरों के साथ टक्कर लेगा। 

Ather 450X Gen 3 फ़ीचर 

Ather Gen 3 450X और 450 Plus दोनों में पहले से बड़ी 3.7kWh की बैटरी है, जबकि Gen 2 की बैटरी 2.9kWh की है। साथ ही ये नयी Ather 450X Eco मोड में 105 किलोमीटर की रेंज देता है, जो कि पिछले Ather के मुकाबले ठीक 20 किलोमीटर ज़्यादा है। वहीँ Ride मोड में इसकी रेंज 85 किलोमीटर है। IDC के अनुसार इसकी रेंज 146 किलोमीटर तक चली जाती है।  वहीँ Gen 3 Ather 450 Plus में Ride mode के साथ 85 किलोमीटर की रेंज मिलती है, इसके प्रेडेसर के मुकाबले 10 किलोमीटर ज़्यादा। बेहतर और तेज़ UI के लिए इन नए Ather मॉडलों में 2GB की रैम और 16GB की स्टोरेज यानि ROM भी है, जो कि पिछले साल के मॉडलों के मुकाबले दुगने हैं।  अब की बात Ather 450X की बैटरी भी बड़ी है, तो चार्जिंग का समय भी बढ़ गया है। इसकी बैटरी को पूरा चार्ज होने में 5 घण्टे और 40 मिनट का समय लगता है। लेकिन ये भी पिछले मॉडल के मुकाबले 5 मिनट कम ही है, जबकि बैटरी बड़ी है।  इन दोनों Ather Gen 3 450X और 450 plus में 12-इंच के MRF टायर हैं। कंपनी का दावा है कि पिछले टायर की  ज़्यादा गोलाकार आकृति के साथ इसके चलाने का अनुभव और बेहतर होगा। इसके अलावा  इस बार इनमें नए रियर-व्यू शीशे या मिरर भी हैं। इसके साथ 16 और 18 लीटर के बैग भी हैं, जिन्हें लेना / न लेना आपकी मर्ज़ी है।  वहीँ इन नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों में हार्डवेयर फ़ीचर पिछले मॉडलों जैसे ही हैं, उनमें कोई बदलाव नहीं है। इन दोनों स्कूटरों में 6kW, 26Nm की पीएमएस (Permanent Magnet Synchronous) मोटर है। इसके अलावा इसमें 7-इंच की टच स्क्रीन है, जिस पर स्पीड, चार्जिंग, कनेक्टिविटी, रेंज जैसी सभी ज़रूरी जानकारी नज़र आती है। इसके अलावा टेलीस्कोपिक फोर्क, अगले और पिछले डिस्क ब्रेक भी पहले जैसे ही हैं।

Δ