ये पढ़ें: 2022 में उपलब्ध बेहतरीन 5G स्मार्टफोन
35,000 रूपए में बेस्ट मोबाइल फ़ोन 2022 (Best smartphones under 35,000 INR in India 2022)
Nothing Phone (1)
Nothing Phone (1) इस बजट में एक काफी अच्छा विकल्प है, जिसे एक अलग डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है। साथ ही इसका ग्लिफ इंटरफ़ेस, यानि पीछे मौजूद LED लाइट स्ट्रिप्स और फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले, जिसके कारण आपको आगे चारों तरफ बेहद स्लिम और समान बेज़ेल मिलते हैं, भी इसकी ख़ासियत हैं। इसमें वायरलेस चार्जिंग फ़ीचर भी है। Nothing Phone (1) में AMOLED स्क्रीन, Snapdragon 778G+ चिपसेट, LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज जैसे फ़ीचर मौजूद हैं। इसके अलावा इसमें 50+50 MP के ड्यूल रियर सेंसर और 16MP का सेल्फी सेंसर भी है। वैसे अगर आप गेमिंग के लिए भी देख रहे हैं, तो भी ये एक बेस्ट स्मार्टफोन है। लेकिन यहां कमी ये है कि बॉक्स के साथ आपको चार्जर नहीं मिलता। भारत में Nothing Phone (1) की कीमतें फिलहाल 31,999 रूपए से शुरू है।
Samsung Galaxy S21 FE 5G
Galaxy S21 FE 5G में 6.4-इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। Galaxy S21 FE में ओक्टा कोर Exynos 2100 5nm प्रोसेसर है, जो अच्छा परफॉरमेंस देता है। इसका कैमरा भी अच्छा है। हालांकि Galaxy S21 FE 5G अब इस रेंज में एक बेस्ट स्मार्टफोन (Best smartphone under 35000)है, लेकिन इसमें भी चार्जर साथ नहीं आता। साथ ही Samsung के सभी फोनों की तरह, इसमें भी चार्जिंग स्पीड काफी धीमी है इसमें आपको 4500mAh की बैटरी के साथ केवल 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट ही मिलता है। Galaxy S21 FE 5G की कीमतें फिलहाल 34,999 रूपए से शुरू हैं।
OnePlus 10R 5G
OnePlus 10R 5G की सबसे बड़ी ख़ासियत है, 150W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी, जो इस फ़ोन को मात्र 15 मिनटों में फुल चार्ज कर देती है। इसके अलावा OnePlus 10R में MediaTek 8100 चिपसेट के साथ 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज है। फ़ोन में आपको परफॉरमेंस काफी अच्छी मिलती है, और गेमिंग के लिए भी ये अच्छा विकल्प है। और साथ ही जिन्हें एक अच्छे बैटरी बैकअप के साथ फ़ोन चाहिए, उनके लिए तो ये पहली पसंद हो सकती है। इन फीचरों के साथ ये भी Best smartphone under 35000 की लिस्ट में शामिल है। फ़ोन में 50+8+2MP के ट्रिपल कैमरा और 16MP का सेल्फी सेंसर है, लेकिन प्राइमरी रियर सेंसर को छोड़कर यहां कैमरा परफॉरमेंस आपको एवरेज ही मिलेगा। इसके अलावा इसमें 6.7-इंच की फुल एचडी+ E4 AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। इसमें HDR10+ सपोर्ट, 950 निट्स तक की ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी है। इसकी कीमत 32,999 रूपए से शुरू होती है।
Realme GT Neo 3T
GT Neo 3T में 6.62 इंच की फुल एचडी+ AMOLED E4 120Hz डिस्प्ले है। इसे भारत में Snapdragon 870 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, साथ में 8GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज है। इसमें 16MP का सेल्फी सेंसर और 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस समेत ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। फ़ोन में 5000mAh की बैटरी है, जो दिन भर के लिए काफी होती है, लेकिन अगर हैवी यूज़र हैं, तो साथ में आने वाला 80W का चार्जर इसे काफी जल्दी चार्ज करने में सक्षम है।
6+128GB – ₹29,9998GB+128GB – ₹31,9998GB+256GB – ₹33,999
Xiaomi 11T Pro
Xiaomi 11T Pro भारत में जनवरी 2022 में लॉन्च हुआ और उस समय इसकी कीमत 40,000 रूपए थी। अब आप इस स्मार्टफोन को 34,999 रूपए में खरीद सकते हैं। ये फ़ोन फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 888 के साथ आता है और इसमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज है। Xiaomi 11T Pro में वो सब है, जो आप एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन से चाहते हैं, जैसे कि स्मूथ परफॉरमेंस, बेहतरीन डिस्प्ले और 120W की सुपर-फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड। इस स्मार्टफोन में प्राइमरी सेंसर भी 108MP का है और सेल्फी के लिए आपको वही 16MP का सेंसर मिलता है। इस स्मार्टफोन में डॉल्बी विज़न सपोर्ट, HDR10+ सपोर्ट, 120Hz AMOLED स्क्रीन, हरमन कार्डन के ड्यूल स्पीकर, AI Cinema मोड, कैमरा के साथ 8K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फ़ीचर भी है।
iQoo Neo 6 5G
iQOO Neo 6 5G भी 35,000 में उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोन की सूची में शामिल है और इस समय सेल में इसकी कीमत भी 28,999 रूपए से शुरू होकर 33,999 रूपए तक है। इस फ़ोन का कैमरा भी अच्छा है और कई कैमरा फ़ीचर भी हैं। साथ ही फ़ोन में आपको 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। इस स्मार्टफोन में भी Snapdragon 870 चिपसेट के साथ 256GB तक की स्टोरेज मौजूद है। फ़ोन का डिज़ाइन भी काफी अच्छा है और साथ ही इसमें आपको 6.6-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 4700mAh की बैटरी, 64+8+2 MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी सेंसर है।
Realme GT 2 5G
Realme GT 2 5G भी एक अच्छा फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। कंपनी ने इसे साल के शुरूआती महीनों में Snapdragon 888 चिपसेट के साथ पेश किया था और दिवाली के समय में अच्छे डिस्काउंट के साथ ये फ़ोन फ़िलहाल ₹34,943 में उपलब्ध है। Realme GT 2 5G 6.6-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले, 1080×2400 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन के साथ मिलती है। इस फ़ोन में आपको Snapdragon 888, LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ एक अच्छी परफॉरमेंस मिलेगी। फ़ोन का कैमरा भी अच्छा है। इसके अलावा इसमें 5,000mAh की बैटरी, 65W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है और कंपनी का दावा है कि ये फ़ोन के साथ आने वाले चार्जर से मात्र 33% मिनटों में फुल चार्ज हो जाता है।
Δ