Huawei Mate X2 से जुडी जानकारी

अगर बात की जाए स्पेसिफिकेन्स की तो Huawei Mate X2 ओपन करने पर इसमें 8 इंच का OLED टैबलेट डिस्प्ले दिखता है। वहीं, फोल्ड करने पर स्मार्टफोन में 2700×1160 पिक्सल के साथ 6.6 इंच का मेन डिस्प्ले है। अनफोल्ड कंडीशन में इस स्मार्टफोन में आपको 8 इंच का मेन डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजॉलूशन 2480×2200 पिक्सल है। हुवावे के नए फोन में किरिन 9000 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और OS के तौर पर इसमें ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड EMUI 11 सॉफ्टवेयर मिलता है। हुवावे मेट एक्स में 55 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 4,500 mAh की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP के प्राइमरी कैमरे के साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस, 8MP पेरिस्कोप लेंस और 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस मौजूद है। फोन मौजूद इन क्वैड Leica कैमरा सेटअप का इस्तेमाल सेकंडरी डिस्प्ले की मदद से सेल्फी क्लिक करने के लिए भी किया जा सकता है।

Huawei Mate X2 की स्पेसिफिकेशन

Δ