Huawei Nova 8, Nova 8 Pro  की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने लेटेस्ट Nova 8 और Nova 8 Pro को Midnight Black, Silver, Forest Green, Midsummer Purple कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Nova 8 के 8GB रैम और 128GB की कीमत 3299 युआन रखी गयी है जबकि 3699 युआन की कीमत में 256GB स्टोरेज मॉडल को पेश किया है। Nova 8 Pro वरिएन्त के लिए आपको 3999 युआन तथा 4399 युआन क्रमशः 8GB+128GB और 8GB+256GB मॉडल के लिए खर्च करने होंगे।

HUAWEI Nova 8 Pro के फीचर

Nova 8 Pro में सामने की तरफ 6.72-इंच की OLED कर्व FHD+ रेज़ोलुशन डिस्प्ले ड्यूल पंच होल के साथ दी गयी है। अगर प्रोसेसर की बात करे तो यहाँ दमदार चिपसेट Kirin 985 5G सपोर्ट के साथ दी गयी है जिसको 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज विकल्पों के साथ पेश किया है।

फोटोग्राफी की बात करे, तो फोन में पीछे की तरफ 64MP + 8MP + 2MP +2MP का क्वैड कैमरा सेटअप मिलता है जबकि सेल्फ़ी और विडियो कॉल के लिए 32MP + 16MP का फ्रंट कैमरा सेटअप पंच होल के तहत दिया गया है। डिवाइस एंड्राइड 10 आधिरत EMUI 10.1 OS पर रन करती है। अन्य फीचरों में, 4,000mAh की बड़ी बैटरी, 66W फ़ास्ट चार्जिंग, ड्यूल सिम, टाइप-C पोर्ट, इन–डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे बेसिक फीचर भी शामिल किये गये है।

HUAWEI Nova 8 के फीचर

Nova 8 में सामने की तरफ 6.57-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन वाली OLED डिस्प्ले पंच होल के साथ दी गयी है। अगर प्रोसेसर की बात करे तो यहाँ भी 5G सपोर्ट वाली चिपसेट Kirin 985 दी गयी है जिसको 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज विकल्प के साथ पेश किया है। फोटोग्राफी की बात करे, तो फोन में पीछे की तरफ 64MP+8MP+2MP+2MP का क्वैड कैमरा सेटअप मिलता है जबकि सेल्फ़ी और विडियो कॉल के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेटअप पंच होल के तहत दिया गया है। डिवाइस एंड्राइड 10 आधिरत EMUI 10.0.1 OS पर रन करती है।

Δ