शाओमी ने इस से पहले चीनी मार्किट में भी आपने RedmiBook लैपटॉपों को पेश किया है जबकि इंडिया में Mi NoteBook सीरीज उतारी गयी है। Redmi ब्रांड के ये नए लैपटॉप सीधे तौर पर HP, Lenovo, Asus, Acer को टक्कर देते है।
RedmiBook Pro और Redmi Book E-learning Edition की कीमत और उपलब्धता
आज RedmiBook Pro को 49,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है लेकिन लांच ऑफर के तौर पर यह लैपटॉप शुरूआती सेल में 3000 रुपए के डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Redmi Book E-Learning Edition के दो मॉडल 41,999 रुपए (256GB स्टोरेज) और 44,999 रुपए (512GB स्टोरेज) की कीमत में लांच हुए है। यह लैपटॉप 6 अगस्त से Mii.com, Flipkart और Mi Home Store पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
RedmiBook Pro और RedmiBook E-learning एडिशन के फीचर
RedmiBook सीरीज के लैपटॉप 15.6-इंच की FHD डिस्प्ले के साथ प्लौंच किये है जिनका रेज़ोलुशन 1920×1080 रखा गया है। लैपटॉप की बॉडी पॉलीकार्बोनेट मटेरियल से बनी है जिसका कलर चारकोल ग्रे है। ऑडियो के लिए यहाँ 2x2W स्टीरियो स्पीकर दिए गये है।
अगर परफॉरमेंस की बात करे तो RedmiBook Pro में 11th जेन इंटेल कोर TigerLake (i5-113000H) प्रोसेसर@4.4GHz क्लॉक स्पीड प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जबकि E-Learning Edition में आपको 11-जेन i3 प्रोसेसर देखने को मिलता है।
दोनों ही लैपटॉप विंडो 10 होम एडिशन पर रन करते है और Window 11 में अपग्रेड किये जा सकते है। यहाँ MS ऑफिस होम, स्टूडेंट एडिशन 2019, और Mi Smart Share आपको पहले से ही इन्सटाल्ड मिलते है। लैपटॉप की बैटरी कंपनी के अनुसार 10 घंटे तक का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। डिस्प्ले बेज़ेल में 720p वेबकैम भी दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इसमें ब्लूटूथ 5.0, दो USB 3.2 पोर्ट्स, USB 2.0 पोर्ट्स, SD कार्ड रीडर और 3.5mm ऑडियो पोर्ट भी दिए गया है।
Δ