Samsung Galaxy F62 के फीचर और खासियत

फ्लिप्कार्ट टीज़र के अनुसार Galaxy F62 में आपको पीछे की तरफ क्वैड कैमरा सेटअप स्क्वायर शेप में दिया जाने वाला है। पोस्टर में अभी सेंसर की जानकारी साफ़ तौर पर नहीं दिखाए गये है लकिन हम उम्मीद करते है की यहाँ पर 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। सामने की तरफ पंच होल डिस्प्ले के तहत सेल्फ़ी कैमरा मिलेगा। Galaxy F62 में आपको sAMOLED डिस्प्ले भी देखने को मिल सकती है।

कुछ दिनों पहले सामने आई जानकारी के अनुसार Galaxy F62 में 7nm पर आधारित Exynos 9825 चिपसेट इस्तेमाल की जाएगी। Samsung के दावे के अनुसार फोन 452000+ स्कोर Antutu 8 पर, गीकबेंच पर 2400 स्कोर तथा GFXbench 5 पर 68 स्कोर प्राप्त करता है। Galaxy F62 में 6GB रैम और एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जायेगा। कुछ अफवाहों की माने तो कंपनी अपनी F62 डिवाइस में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दे सकती है। साथ ही चार्जिंग के लिए फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी उपलब्ध हो सकता है। F62 में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जायेगा।

Samsung Galaxy F62 की आपेक्षित कीमत

सैमसंग के Galaxy F62 फोन को मार्किट में 25,000 रुपए के आसपास की कीमत पर लांच किया जा सकता है। मुख्य रूप से Galaxy F62 को Realme X7 Pro 5G, OnePlus Nord और Xiaomi Mi 10i से टक्कर मिलेगी जो देखने लायक होगी। डिवाइस को ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।

Δ