ये पढ़ें: iPhone 14 और iPhone 14 Max लॉन्च ; होंगे इस साल के किफ़ायती iPhone
कीमतें और उपलब्धता
iPhone 14 Pro की कीमतें $999 से शुरू होती हैं और ये 16 सितम्बर से बाहर के देशों में उपलब्ध होगा। वहीँ iPhone 14 Pro Max की कीमतें 1099 डॉलर से शुरू हैं, और इसकी सेल भी 16 सितम्बर से ही शुरू होगी। दोनों स्मार्टफोनों को 9 सितम्बर से आर्डर / बुक किया जा सकता है।
iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max स्पेसिफिकेशन
iPhone 14 Pro में 6.1-इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है, वहीँ 14 Pro Max में यही डिस्प्ले 6.7 इंच की है। इनमें आपको 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ LTPO पैनल नज़र आएगा और साथ ही 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। इस बार ये ऑल्वेज़-ऑन डिस्प्ले है और डिस्प्ले पर एक नयी चीज़ है – Dynamic island (डायनामिक आइलैंड), ये ऊपर मौजूद पिल शेप कटआउट है और यहीं इसी पिल शेप में कैमरा के साथ Dynamic Island है, जो नोटिफिकेशन दिखाने, अलर्ट देने या अन्य किसी चीज़ को बताने के लिए पॉप-अप देता है।
इन दोनों स्मार्टफोनों में Apple का A16 Bionic चिपसेट है, जिसे 16 बिलियन ट्रांजिस्टर हैं। ये CPU पिछले CPU के मुकाबले 40% बेहतर और फ़ास्ट है। इसमें मौजूद 16-कोर न्यूरो इंजन के साथ ये और तेज़ी से कमांड लेता और रेस्पॉन्ड करता है। कम्पनी ने अनुसार ये अभी तक सबसे फ़ास्ट चिपसेट है। साथ ही इसमें iOS 16 के साथ भी आपको ढेरों नए फ़ीचर नज़र आएंगे। इसमें नयी लॉक स्क्रीन भी ऐड की गयी हैं, जिनमें आप ब्राइटनेस को एडजस्ट कर सकते हैं।
iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max दोनों में6GB तक की रैम के साथ 1TB तक की स्टोरेज वैरिएंट हैं। दोनों में आपको ट्रिपल रियर सेंसर मिलेंगे, जिनमें 48MP प्राइमरी कैमरा, क्वाड पिक्सेल टेक्नोलॉजी के साथ,12MP का टेलीफ़ोटो सेंसर और 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल होंगे। यहां भी आपको फोटोनिक इंजन (Photonic Engine) के साथ 2x टाइम बेहतर लो-लाइट तस्वीरें मिलेंगी।
इसके अलावा ProRAW भी एक नया कैमरा फ़ीचर है, जिसमें आपको RAW यानि ओरिजिनल तस्वीर क्लिक करके, उसमें वाइट बैलेंस, डायनामिक रेंज, इत्यादि को बैलेंस कर सकते हैं। और इस फ़ीचर को आप 48MP प्राइमरी सेंसर के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। सिनेमेटिक मोड – जिसमें 4K रेज़ॉल्यूशन में 24 FPS रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसके अलावा इसमें Pro Video मोड, डॉल्बी विज़न HDR, जैसे कैमरा फ़ीचर भी मौजूद हैं।
iPhone 14 pro में 3200mAh की बैटरी है और Pro Max में 4352mAh की बैटरी मौजूद है।
इसके अलावा एक ख़ास बात ये भी है कि इन स्मार्टफोनों को इस बार ईको-फ्रेंडली बनाया गया है। इनमें 100% रीसायकल गोल्ड और और अन्य रीसायकल होने वाली धातुओं का इस्तेमाल हुआ है। बाहर की बॉडी में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं है और अधिकतर रीसायकल किये हुए मटेरियल से इन्हें तैयार किया गया है।
Δ