Jio Phone Next को बनाने के लिए Reliance Jio ने Google के साथ हाथ मिलाया था और फिलहाल दोनों कंपनियों ने सीमित (लिमिटेड) उपयोगकर्ताओं के साथ इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। दोनों ही कंपनियां इस स्मार्टफोन को दिवाली से पहले व्यापक रूप से उपलब्ध कराने के लिए काफी तेज़ी से काम कर रही हैं। ये पढ़ें: JioPhone Next: सबसे किफायती स्मार्टफोन के सभी फ़ीचर लीक हुए Jio ने इस पर ये बयान भी दिया है कि “ये जो दिवाली तक का समय है इसमें पूरी इंडस्ट्री में होने वाली चिप की कमी की समस्या भी कुछ हद तक दूर हो जाएगी।” Counterpoint के एसोसिएट डायरेक्टर, तरुण पाठक ने भी ET से बातचीत के दौरान कहा था कि , “Jio आपूर्तिकर्ताओं यानि की सप्लायरों को लम्बे समय के लिए फ्रीज़ कर देना चाहता था ताकि अर्थव्यवस्था पर पकड़ बानी रहे क्योंकि JioPhone Next को इंडस्ट्री में रहने और फीचर फोनों से लोगों को सस्ते स्मार्टफोन की तरफ आकर्षक करने के कारण ही बनाया गया है। लेकिन कंपनी को इसके उत्पादन के दौरान चिपसेट के अलावा पावर मैनेजमेंट ICs और डिस्प्ले की शॉर्टेज जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है।” आगे इनका कहना है कि अब Reliance Jio को स्मार्टफोन के कॉम्पोनेन्ट की पूर्ती पर ध्यान देना पड़ेगा, क्योंकि पहले ही स्मार्टफोन के लॉन्च में देरी हो चुकी है और अगर अब भी कॉम्पोनेन्ट की कमी रही तो ये कुल मिलाकर इस किफायती स्मार्टफोन की कीमतों को बढ़ाने का कारण बन सकती है। ऐसे में कंपनी को चिप की आपूर्ति जल्दी से जल्दी होने के सभी प्रयास करने होंगे। वहीँ दूसरी तरफ ये जो समय मिला है इसमें Jio को टेस्टिंग के दौरान फ़ोन में जो बारीक कमियां नज़र आयीं हैं, उन्हें सुधारने का भी समय मिल जायेगा। वैसे JioPhone Next अपनी तरह का पहला ही फ़ोन है जिसके लिए Google ने अलग से ऑपरेटिंग सिस्टम ऑप्टिमाइज़ किया है। इस फ़ोन में Google Assistant, ऑटोमैटिक रीडिंग और ट्रांसलेशन जैसे स्मार्ट फ़ीचर भी आपको मिलेंगे। Reliance Industries (RIL) ने फिलहाल JioPhone Next 4G के प्रारम्भिक उत्पादन (प्रोडक्शन) का आर्डर बेंगलुरु में स्थित कंपनी UTL Neolync को दे दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत भी लगभग 3,500 तक ही होनी चाहिए और इसी के साथ कंपनी और ज़्यादा 2G के उपयोगकर्ताओं को अपने टेलीकॉम नेटवर्क Jio की तरफ आकर्षित करने का प्रयास भी कर रही है।

JioPhone Next के स्पेसिफ़िकेशन

JioPhone Next में बेज़ेल थोड़े मोटे हैं और उनके बीच में, HD+ डिस्प्ले (1440×720 पिक्सल्स) दी गयी है। फ़ोन में सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और पिछली तरफ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा फिट किया गया है। कंपनी इसमें Qualcomm का एंट्री-लेवल Snapdragon 215 चिपसेट देने वाली है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.3GHz होगी। हालांकि इस लीक में स्टोरेज इसके अलावा इसमें प्री-इनस्टॉल्ड Google Duo और Google camera Go का नवीनतम वर्ज़न मिलेगा। साथ ही इसमें गूगल असिस्टेंट, भाषाओं का ट्रांसलेशन, बिल्ट-इन AR फ़िल्टर, ड्यूल 4G सिम स्लॉट जैसे फ़ीचर भी शामिल होंगे।का ज़िक्र शामिल नहीं है, लेकिन अंदेशा है कि यहां आपको 2GB की RAM और 32GB की इंटरनल मेमोरी मिले।

Δ