OnePlus Nord 2 x PAC-MAN Edition में कुछ गेम, चैलेंज और कुछ एक्सक्लूसिव कंटेंट ही हैं, लेकिन इसे उपयोगकर्ता द्वारा ही अनलॉक किया जा सकता है। हालांकि इससे सम्बंधित बाकी की जानकारी कंपनी आने वाले समय में ही शेयर करेगी। ये पढ़ें: फिर OnePlus Nord 2 हुआ ब्लास्ट; वकील के काले कोट में फटा फ़ोन और मामला पहुंचा पुलिस के पास इस स्मार्टफोन को फिलहाल आप ओपन सेल में नहीं खरीद सकते, लेकिन एक ऑनलाइन कॉन्टेस्ट का हिस्सा बनकर लेना होगा।

कैसे खरीद सकते हैं OnePlus Nord 2 x PAC-MAN Edition?

इसके लिए सबसे पहले oneplus.com पर जाकर आपको PAC-MAN कॉन्टेस्ट का हिस्सा बनना होगा और इस पर 48 घंटे में हाई स्कोर बनाकर आप इस डिवाइस को जीत भी सकते हैं। इसके साथ कंपनी इस कांटेस्ट में तीन स्मार्टफोनों का गिव अवे (give away) कर रही है, जिनके साथ मुफ्त में OnePlus Buds Z भी दिए जायेंगे। इसके अलावा कंपनी 12 नवंबर से 15 नवंबर के 72 घंटे के चैलेंज में आपको इस फ़ोन को ऑर्डर करने के लिए early access codes (फ़ोन को पाने के लिए कोड) देगी। जिन्हें भी इस चैलेंज के बाद ये एक्सेस कोड मिलेगा, उन्हें फ़ोन के साथ OnePlus Buds Z भी मिलेंगे। लेकिन ये कॉन्टेस्ट केवल यूरोप और भारत में रहने वालों के लिए है। वैसे इसके अलावा कंपनी ने अभी इस फ़ोन के बारे में और कोई स्पेसिफिकेशन नहीं बतायी है। इस फ़ोन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी आ चुकी है, लेकिन स्पेसिफिकेशन वही Nord 2 वाले रहते हैं, या कुछ अपग्रेड है, ये आने वाले दिनों में ही पता चलेगा।

कीमत और उपलब्धता

OnePlus Nord 2 x PAC-MAN Edition में केवल एक ही स्टोरेज विकल्प मिलेगा। फ़ोन में 12GB की रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गयी है और इसे आप 37,999 रूपए में खरीद सकते हैं। जिन्हें कॉन्टेस्ट में अर्ली एक्सेस मोड मिलेंगे, उनके लिए फ़ोन की सेल 16 नवंबर से शुरू होगी। ओपन सेल को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

Δ