ये पढ़ें: Realme ने किये Snapdragon 8 Gen 1 और Snapdragon 888 के साथ साल के पहले फ्लैगशिप लॉन्च
हम Smartprix में OnLeaks के सहयोग से Realme 9 Pro सीरीज़ के कुछ डिज़ाइन स्केच (design sketches) पाने में कामयाब हुए। इन स्केचों में Realme 9 Pro के फ़ोन के फ्रंट, रियर पैनल और साइडों के स्केच हैं।
जो स्केच आप ऊपर देख रहे हैं, ये Realme 9 Pro सीरीज़ के ही हैं। इनमें आप देख सकते हैं कि काफी स्लिम बेज़ेल के बीच बड़ी डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले के बायीं तरफ में, ऊपर एक पंच-होल कटआउट है। रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं। पिछली तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है, इसका मतलब है कि या तो साइड-फिंगरप्रिंट सेंसर है या इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेंगे। इसके अलावा साइड में आप पावर बटन और दूसरी साइड पर वॉल्यूम रॉकर देख सकते हैं।
अफवाहों के अनुसार, Realme 9 Pro में 6.43-इंच की अमोलेड डिस्प्ले आ सकती है। इसके मुख्य कैमरा में Sony के सेंसर मिल सकते हैं। आसार हैं कि इसमें आपको Sony के कस्टमाइज्ड सेंसर मिलेंगे। इसके अलावा अभी कोई और स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आया है। लेकिन अच्छी बात ये है कि लॉन्च नज़दीक आते-आते, और भी मुख्य स्पेसिफिकेशन सामने आ सकते हैं, जिनकी खबर हम आपको देते रहेंगे।
Realme 9 Pro सीरीज़ का लॉन्च मार्च-अप्रैल में ही हो सकता है, क्योंकि पिछले साल भी Realme 8 सीरीज़ इसी समय पर आयी थी। आपकी इस सीरीज़ से क्या उम्मीदें हैं या आप सीरीज़ में क्या नए स्पेसिफिकेशन देखना चाहते हैं, हमें कमेंट के ज़रिये बता सकते हैं।
Δ