माधव सेठ ने अपने ट्वीट में किसी फ़ोन का नाम या लॉन्च की तारीख़ की पुष्टि या इशारा नहीं दिया है, लेकिन अब तक सामने आयी खबरों के अनुसार ये फ़ोन Realme GT Master Edition ही हो सकता है। वहीं कुछ सवाल ये भी आये हैं कि अब तक लॉन्च हुए Master Edition X-सीरीज़ के ही हैं, तो क्या कंपनी इस बार भी कोई X-series का फ़ोन ही लाएगी ? Realme X-सीरीज़ के नवीनतम फ़ोन – Realme X7, X7 Pro और X7 Max हैं।
माधव सेठ ने अपने ट्वीट में ये भी साफ़ कर दिया है कि अगला मास्टर एडिशन भी डिज़ाइनर Naoto Fukasawa के साथ मिलकर ही बनाया गया है। इस फ़ोन को कुछ सर्टिफिकेशन साइटों जैसे कि TENAA, 3C, Geekbench पर भी देखा गया है। इसीलिए उम्मीद यही है कि ये फ़ोन GT Master Edition ही होगा। अब मास्टर एडिशन है तो ज़ाहिर है कि फीचरों में भी कुछ बदलाव होंगे, जिनके बारे में हम लॉन्च के समय जानेंगे। लेकिन इसके स्पेसिफिकेशनों को लेकर जो अफवाहें उठ रही हैं उनके अनुसार ये फ़ोन Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ आएगा। वहीँ इसके रियर कैमरा को लेकर कुछ रिपोर्ट कहती हैं कि 64 मेगापिक्सल होगा और कुछ कहती हैं कि 108 मेगापिक्सल होगा। Realme GT Master Edition RMX3366 मॉडल नंबर के साथ TENAA पर नज़र आया है, लेकिन डिवाइस का नाम इस साइट पर नहीं दिखा है। साथ ही Geekbench से इस फ़ोन की कुछ स्पेसिफिकेशन जो सामने आये हैं उनके अनुसार इसमें 3.19GHz की क्लॉक स्पीड के साथ ओक्टा कोर प्रोसेसर होगा, 12GB की रैम और 256GB की स्टोरेज हो सकती है। इसके अलावा नयी अटकलें लगाई जा रही हैं कि फ़ोन में 6.43 इंच की फुल एचडी+ sAMOLED डिस्प्ले, 4,300mAh की बैटरी और 65W फ़ास्ट चार्जिंग आ सकती है। इसकी और अधिक डिटेल आने वाले दिनों में ज़रूर सामने आ सकते हैं, जिनके लिए आप हमाए साथ बने रहिये और हम आप तक ये खबरें पहुंचाते रहेंगे।

Δ