ये पढ़ें: Snapdragon 888 चिपसेट के साथ बाज़ार में उपलब्ध हैं ये बेहतरीन स्मार्टफोन

Galaxy Z Fold 4 के मुख्य स्पेक्स Geekbench पर नज़र आये  

Samsung Galaxy Z Fold 4 को Geekbench पर SM-F936U मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया और यहां F का मतलब फोल्डेबल है। गीकबेंच पर फ़ोन का सिंगल कोर स्कोर 1351 पॉइंट्स है और मल्टी-कोर स्कोर 3808 पॉइंट्स है। इस लिस्टिंग के अनुसार इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8+ Gen1 मिलने वाला है। इसके साथ फ़ोन में 12GB तक की रैम और Adreno 730 GPU भी आएगा। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, इसमें Android 12 पर आधारित OneUI 4.1 यूज़र इंटरफ़ेस मिलेगा। 

Samsung Galaxy Z Fold 4 स्पेसिफिकेशन 

Galaxy Z Fold 4 में पावरफुल फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज आने की ही सम्भावना है। फ़ोन में 6.2 इंच की बाहरी यानि कवर डिस्प्ले और 7.6 इंच की मुख्य स्क्रीन मिल सकती है। कंपनी यहां अपनी बेहतरीन AMOLED डिस्प्ले ही देगी। इसके अलावा स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और डॉल्बी विज़न सपोर्ट मिलने के पूरे आसार हैं।  ये पढ़ें: 150W चार्जिंग के साथ OnePlus ला रहा है एक और ज़बरदस्त फ़ोन; नाम, डिज़ाइन रेंडर और स्पेसिफिकेशन लीक कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ Samsung Galaxy Z Flip 4 को पेश करेगी। रिपोर्ट आ रही हैं कि दोनों स्मार्टफोन Galaxy Unpacked इवेंट में 10 अगस्त 2022 को लॉन्च किये जा सकते हैं। हालांकि इन दोनों स्मार्टफोंनों में प्रेडेसरों के मुकाबले डिज़ाइन का ज़्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन स्पेसिफिकेशनों में आपको काफी कुछ नया नज़र आ सकता है। 

Δ