ये भी पढ़ें:

Samsung Galaxy Z Fold 3 फुल रिव्युWhatsApp पर किसी नंबर को बिना Save किये कैसे करें चैटिंग

Samsung Galaxy M22 स्पेसिफिकेशन

फ़ोन की बनावट की बात करें तो इसमें पॉलीकार्बोनेट रियर पैनल का इस्तेमाल हुआ है जिस पर आपको खड़ी (वर्टीकल) लाइनें नज़र आती हैं। सामने की तरफ डिस्प्ले के ऊपर एक नौच भी है जिसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें तीन रंग उपलब्ध होंगे जिनमें काला, नीले और सफ़ेद शामिल हैं। Samsung Galaxy M22 में 6.4-इंच की HD+ AMOLED डिस्प्ले 720 x 1600 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन के साथ मिलती है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी है। फ़ोन में क्वाड रियर कैमरा मॉड्यूल है जो चौकोर आकार में फ़ोन के रियर पैनल पर बैठा है और इसमें एलईडी फ़्लैश भी है। इसमें 48 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा (123 डिग्री FoV), 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है।
इस फ़ोन को पावर देने के लिए यहां MediaTek के चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है, चिपसेट के नाम की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आसार हैं कि ये Helio G80 चिपसेट होगा। इसके अलावा स्टोरेज के नाम पर आपको यहां 4GB की RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ आप इस स्टोरेज को और 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी है जिसे साइड पर जगह मिली है। वहीँ सॉफ्टवेयर के लिए इसमें Android 11 आधारित One UI 3 मौजूद है। ये पढ़ें: कैसे Smart TV, लैपटॉप या पीसी में मुफ्त में देखें JioTV Samsung Galaxy M22 के अन्य फीचरों में आपको 25W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी, 3.5mm ऑडियो जैक, USB Type-C पोर्ट, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, 4G VoLTE, इत्यादि शामिल हैं।

Δ