ये पढ़ें: Samsung Galaxy S22 रिव्यु: छोटे अवतार में एक पावरफुल फ़ोन Samsung Galaxy S23 का ये गीकबेंच स्कोर ट्विटर पर टिपस्टर अभिषेक यादव द्वारा ट्वीट किया गया है। इसके अनुसार Galaxy S23 का मॉडल नंबर SM-S911U है। इसमें मदरबोर्ड का नाम Kalama है, जिसके मुख्य कोर की क्लॉक स्पीड 3.36GHz, चार परफॉरमेंस कोर की स्पीड 2.80GHz और तीन एफिशिएंसी कोरों की स्पीड 2.02GHz है। साथ ही ग्राफ़िक्स के लिए इसमें Adreno 740 GPU होगा। माना जा रहा है कि ये ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग यूनिट Snapdragon 8 Gen 2 के साथ ही आएगी। इस लिस्टिंग में 8GB की रैम बतायी गयी है, हालांकि इससे ज़्यादा का वैरिएंट भी आना संभव है। और आखिर में इस बेंचमार्किंग लिस्टिंग के अनुसार ये फ़ोन Android 13 पर काम करेगा। Galaxy S23 का गीकबेंच पर सिंगल-कोर स्कोर 1524 पॉइंट्स है और मल्टी-कोर कोर स्कोर 4597 पॉइंट्स।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy M13 5G रिव्यु: 13,999 रूपए में एक अच्छा 5G स्मार्टफोन विकल्प इसके अलावा अन्य ख़बरें बताती हैं, कि इस स्मार्टफोन में 6.1-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 10MP का टेलीफ़ोटो लेंस समेत ट्रिपल रियर सेंसर मिल सकते हैं। साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 12MP का पंच-होल सेल्फी शूटर मिलने के आसार हैं।

Δ